शनिवार, मई 01, 2010

कहीं आप तो नहीं गटक रहे हैं नकली कोल्ड ड्रिंक्स

नागपुर। संतरानगरी की भीषण गर्मी में सूखे कंठ की तरावट के लिए यदि आप कोल्ड ड्रिंक पी रहे हो तो सावधान हो जाइये। नगर में प्रतिष्ठित कोल्ड ड्रिक्क की भारी मांग को देखते हुए कुछ गिरोह सक्रिय होकर इसके नकली उत्पाद की धड़ल्ले से आपूर्ति कर रहे हैं। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना करीब सभी कोल्ड ड्रिक्स कंपनियों ने अपने विभिन्न वजन वाले बोतलों के मूल्यों में एक से पांच रुपये तक की वृद्धि की है। कमाई की मोटी संभावना को देखते हुए ही नकली उत्पादों को खपाने के लिए कुछ गिरोह सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो कोक, पेप्सी आदि शीतल पेय की नकली माल गुपचुप तरीके से बनाया जा रहा है। इसकी आपूर्ति में इन कंपनियों के स्थानीय डीलरों की सक्रिय भूमिका है। एक तरह से देखा जाए तो कंपनी के अधिकृत डीलरों की शहर पर ही नकली माल का उत्पादन हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने शीतल पेय के बोतलों के दाम तो बढ़ा दिये। लेकिन उसे बेचने पर दुकानदारों को मनमुताबिक मुनाफा नहीं हो रहा है। उनका कमिशन उन्हें संतोषजन नहीं दिख रहा है। वहीं खुदरा दुकानदार इन बोतलों को ठंडा कर बेचते हैं। जिससे ग्राहकों से बोतल पर अंकित अधिकतर खुदरा मूल्य से दो से पांच रुपये की अतिरिक्त राशि वसूलते हैं। इस मामले में पूछे जाने पर दुकानदारों का कहना है कि हम क्या कर सकते हैं। हमें तो कंपनी बहुत ज्याद मार्जिन देती ही नहीं है। सारी कमाई कंपनी वाले रख लेते हैं। फ्रिज में ठंड करने पर बिजली का अतिरिक्त बिल भरो। एक ही फ्रिज में ज्यादा बोलते डालते हैं जिससे कि एक ही समय ज्यादा से ज्यादा ठंड हो सके। यदि ऐसे में ज्यादा बोलते बिकती हैं तो लाभ होता है। नकली माल बेचने के बारे में पूछने पर एक दुकानदार ने बताया कि हमें तो पता ही नहीं कि बोलत में बंद माल नकली है या असली। जो डिलर दे जाए, उसे ही बेचते हैं।
००० ०००० ०००० ०००० ००० ००० ००० ००० ०००० ००००

कोई टिप्पणी नहीं: