रविवार, अगस्त 01, 2010

सम दृष्टि से होगा समाज का विकास : डा. भागवत


सक्षम संस्था की ओर से दृष्टिवाधितों के लिए निर्मित उपकरण अब्रार का लोकार्पण

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवन ने कहा कि सम दृष्टि से समाज का विकास होता है और संवदेना के धागे से जुड़ा समाज समय के झंझावातों को झेलते हुए आगे बढ़ता है। वे रविवार को दक्षिण अंबाझरी रोड स्थित बी.आर.मुंडले सभागृह में सक्षम संस्था की ओर आयोजित दृष्टिबाधितों के लिए निर्मित उपकरण अब्रार के लोकापर्ण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाजिक जागृति और ईश्वर की भक्ति एक समान है। क्योंकि दोनों में निष्काम भाव की जरूरत होती है। डा. भागवत ने कहा कि दुनिया भर में पांच करोड़ दृष्टिबाधित लोग हैं, अगर समाज का सहयोग मिले तो इनके जीवन की दिशा बदल सकती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सक्षम संस्था के संरक्षक दामोदर बापट, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलिंद कसबेकर, महामंत्री अविनाश चंद्र अग्निहोत्री, दिलीप कानाडे, प्रमोद क्षीरसागर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: