किसान और खेतीहर मजदूरों की मांगों के समर्थन में भाजपा का मोर्चा मोर्चा 8 को
संजय स्वदेश
नागपुर।
संजय स्वदेश
नागपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि २६/११ के शहीदों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। सरकार ने शहीद परिवारों को पेट्रोलपंप देने की बात भी कही थी, लेकिन वह भी अभी तक नहीं मिला। राज्य सरकार शहीदों का संपूर्ण विवरण तैयार करने में नकाम रही है। इसलिए उन्हें अभी तक केंद्र सरकार से मुआवजा नहीं मिल पाया है। श्री गडकरी ने नागपुर स्थित शहर कार्यालय से मुंबई के पत्रकारों से भी विडियो कांफ्रेंसिग से बातचीत की। उन्होंने कहा कि शहीरों के मुआवजे के लिए संपूर्ण आवश्यक विवरण तैयार करने के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष किरीट सोमैय्या राष्ट्रपति से मुलाकात कर इसकी विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने बताया कि शहीदी के एक साल होने पर भी उनके परिवारों को मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण सरकार की लापरवाही है। राज्य सरकार ने मुआवजे के लिए अभी तक शहीदों का संपूर्ण विवरण नहीं दिया है। भाजपा में शहीदों का संपूर्ण विवरण तैयार कर राष्ट्रपति को सौंपा हैं। उन्होंने बताया कि विदर्भ की किसान तथा खेत मजदूरों की मांगों के लिए विशेषकर विदर्भ का आकालग्रस्त घोषित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 8 दिसंबर को नागपुर में शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के शीतसत्र के दाद्यैरान एक प्रचंड मोर्चा निकालेगी। मोर्चे का नेतृत्व भाजपा राष्ट्रीय महासचिव गोपीनाथ मुंडे करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार विदर्भ के किसान और खेतिहार मजदूरों के के मामले में भी उदासीन है। इसलिए उनके हीतों की रक्षा के लिए करीब दो लाख किसानों के साथ भाजपा मोर्चा निकालेगी। उन्होंने कहा कि मोर्चे के माध्यम से विदर्भ को आकालग्रस्त घोषित करने, किसानों का पूरा कर्ज माफ, 3 प्रतिशत के हिसाब से अगले साल तक नया कर्ज उपलब्ध कराने, फसल नष्ट हो जाने से बेरोजगार किसानों के लिये रोगायों के काम देने, इसमें 105 रूपये से 120 रूपये मजदूरी बढ़ाने, सरल तरीके से बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराने, खादों पर सबसिडी देने , जवाहर योजना अंतर्गत किसानों को दी जानेवाली राशि जल्द उपलब्ध कराने आदि मांगों के लिए सरकार पर दवाब डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मोर्चे में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एकनाथ खडसे, विधान परिषद विरोधी पार्टी के नेता पांडुरंग फूडकर तथा मोर्चा में पार्टी के विदर्भ के सभी सांसद, विधायक तथा मुख्य पदाधिकारी प्रुमख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें