गुरुवार, अप्रैल 15, 2010

घाटे से उबर रही हैं एयर इंडिया : प्रफुल्ल पटेल

नागपुर। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की उड्डान कंपनी एयर इंडिया धीरे-धीरे घाटे से उबर रही है। यह कहना है कि नागरिक व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल का। नागपुर में विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए प्रफल्ल पटेल ने एक बातचीत में कहा कि पहले जहां हर महीने एयर इंडिया को हर माह करीब 400 करोड़ रूपये का घाटा हो रहा था, अब यह घाटा कम होकर 100 करोड़ रूपये प्रतिमाह से भी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन साल में कंपनी इस घाटे से भी उबर जाएगी। फिलहाल घाटे की भरपाई के लिए प्रयास जारी है। अतिरिक्त खर्चों में कटौती की जाए रही है। खर्च कटौती में कर्मचारियों के वेतन से किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी। सेवा की गुणवत्ता और बढ़ाई जा रही है। बेहतर संचालन-परिचालन के लिए नये ब्रांड डायरेक्टर और सीईओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में नागुपर से एयर इंडिया की सेवाओं का और प्रसार होने की जाएगी। नागपुर की बहुचर्चित मिहान परियोजना में हो रही देरी के बारे में पटेल ने कहा कि इसका प्रशासन अब हमारे पास नहीं है। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट (ऑथरिटीएमएडीसी) की ओर से मिहान का औपचारिक रूप से मिहान इंडिया लिमिटेड(एमआईएल)को हस्तांतरीत कर दिया गया है। विमानतल की सुरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उड्डयन मंत्री ने कहा कि सुरक्षा की हर व्यवस्था कड़ी है। फिलहाल सुरक्षा की व्यवस्था पर्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: